Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेश

राज्यपाल से गणमान्य नागरिकों व वरिष्ठ अधिकारियों नेे भेंटकर होली की बधाई दी

लखनऊ । होली के पावन पर्व पर आज उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों नेे भेंट कर उन्हें बधाइयाँ दी। राज्यपाल से मिलकर बधाई देने वालों में पूर्व विधि व न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल व संजीव दुबे, पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, ए0डी0जी0 लॉ एण्ड आर्डर प्रशान्त कुमार तथा डिम्पल वर्मा (आई0ए0एस0), लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय, छत्रपति शाहू महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति प्रो0 विनय पाठक, शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास, विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो0 आर0के0पी0 सिंह, आर0एम0एल0 आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ की निदेशक डा0 सोनिया नित्यानंद तथा पत्रकारबन्धु सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल थे। इससे पूर्व राज्यपाल से अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता सहित राजभवन के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों व बच्चों नेे भेंट कर होली की बधाइयां दी। इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन में कार्यरत कर्मचारियों को होली के उपलक्ष्य में उपहार व मिष्ठान वितरित कर उन्हें बधाई दी तथा सभी के मंगलमय जीवन की कामना की।

Related Articles

Back to top button