छात्र-छात्राओं को बताया योगा के लाभ
लखनऊ । बख्शी का तालाब स्थित चंद्र भानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस उपलक्ष में आज महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को योगा के लाभ के साथ विभिन्न आयामों को महाविद्यालय के कृषि वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य सतीश चंद्र पांडे ने योगा करके सिखाया। चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज की वैश्विक स्थिति में योगा एक अच्छा साधन है जिसके द्वारा जीवन शैली को सुधारा जा सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धनेंद्र कुमार सिंह ने योगा के लाभ तथा इसका दैनिक जीवन में क्या उपयोग है पर छात्रों को बताया कृषि महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य सूर्य प्रकाश सिंह, मनोज कुमार सिंह सहित दोनों टीमों के छात्र-छात्राओं ने योगा मे प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने बताया कि योगा पूर्व भावनात्मक एकीकरण एवं आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग है जिसे हमें सभी कल्पनाओं से परे स्थित आयाम की एक झलक मिलती है। महाविद्यालय की निदेशक प्रो योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि योग विद्या पूर्ण रूप से विज्ञान है यह शरीर मन आत्मा और ब्रह्मांड को एकजुट करती है।