Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेश

कोतवाली शहर पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार 

हरदोई । पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में शहर कोतवाली शहर पुलिस सर्विलांस, स्वाट, एसओजी टीम द्वारा तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे हुए ₹119000 नगद व लूटा हुआ अन्य सामान 3 तमंचा 6 जिंदा व दो खोखा कारतूस तथा लूट में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली शहर व शाहाबाद की लूट की घटनाओं का सफल अनावरण किया।घटना के क्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि दिनांक 17 मार्च को की रात्रि को विवेक गुप्ता निवासी हरि पुरवा चांद बेटा अपनी किराने की दुकान बंद करके घर जा रहे थे कि धन्नू पुरवा में स्कूटी पर सवार 3 लड़कों ने मोटरसाइकिल में पैर मार कर गिरा दिया और उनका थैला छीन कर भाग गए जिन का मुकदमा दर्ज किया गया था।टीम गठित करने के बाद प्रकाश में आया कि घटना करने वाले शहर के आसपास की ही रहने वाले हैं।कोतवाली शहर पुलिस ने सांडी चुंगी पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक स्कूटी पर सवार तीन व्यक्ति सांडी से हरदोई की तरफ से आ रहे हैं उनके पास नाजायज असलहे हैं।कहीं लूट की घटना कर सकते हैं। सांडी रोड स्थित मजार के पास आ रहे स्कूटी सवार तीन व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो पीछे मुड़ कर भागने लगे, पुलिस पार्टियों द्वारा इन व्यक्तियों का पीछा कर सांडी रोड पर गत्ता फैक्ट्री से  नौसहरा जाने वाले रोड पर घेराबंदी की गई तो स्कूटी पर पीछे बैठे दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस वालों पर एक राय होकर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई लेकिन पुलिस पार्टियों द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए लगातार बदमाशों का पीछा किया। अचानक मोड पर स्कूटी से गिरते ही अभियुक्तों स्कूटी चालक एकलाख हुसैन को एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस, रतीभान गुप्ता एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस, व एक खोखा कारतूस एवं अरविंद कुमार एक को एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस व खोखा कारतूस के गिरफ्तार कर लिया गया।तीनों अभियुक्तों ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि हम लोगों ने इसी स्कूटी से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को लात मारकर गिरा दिया था और उसका थैला लूट लिया था। सभी सामान मय आरोपियों के स्कूटी की डिक्की में रखा है।पुलिस ने बरामद कर लिया। अभियुक्तों ने शाहाबाद में भी लूट की घटना को स्वीकार किया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला, उप निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक प्रेम सागर सर्विलांस टीम, उपनिरीक्षक वर्मा रमेश सिंह एसओजी प्रभारी, कुलदीप यादव और कांस्टेबल दिलीप कुमार शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर पुलिस टीम को ₹25000 देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button