क्षय रोगियों के प्रति संवेदनशील रहें चिकित्सक- डीएम
महराजगंज । जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर रोग मुक्त हेतु क्षय रोगियों को गोद लिये जाने तथा योजना तैयार करने की शपथ कलेक्ट्रेट सभागार में दिलाई गयी। जिलाधिकारी ने क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी तथा डाक्टर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षय रोगियों के प्रति संवेदनशील रहकर कार्य करें।इनके परेशानियों/समस्याओं को जाने कि किस चीज की आवश्यकता है इन्हें दवा, राशन कार्ड,रोजगार या कोई भी, समस्या है उसे जाने और पूरा करें, जिससे ऐसे ब्यक्तियो की जीवन सुचारु रूप से चल सके। सरकारी योजनाओं में बहुत ऐसी योजना है जिससे इनकी मदद की जा सकती है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया जनपद में बाल, वयस्क महिला व वयस्क पुरूष कुल 700 रोगी है जिसमें 70 बाल क्षय रोगियों में से 68 रोगियों को संस्था व ब्यक्तियो द्वारा गोद लिया गया है । 344 महिला रोगियों में से 132 तथा 286 वयस्क पुरूष क्षय रोगियों में से 81 रोगियों को गोद लिया जा चुका है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी राजेन्द्र प्रसाद,डा0राकेश,डा0आइ ए अन्सारी, डी0डी0ओ0जगदीश त्रिपाठी, डी पी आर ओ के0बी0वर्मा सहित सम्बन्धित डाक्टर्स,अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।