सिल्वर मेडल के साथ आशीष
अयोध्या । डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ी आशीष ने केरल विश्वविद्यालय केरल में आयोजित अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय ताइक्वांडो पुरूष प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। गुरूवार को ताइक्वांडो प्रतियोगिता के फाइनल में पहॅुच कर 63 किलोग्राम भार वर्ग में आशीष ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने विजेता खिलाडी को बधाई देते हुए कहा कि यहां के छात्र राष्ट्रीय स्तर अपनी प्रतिभा का दमखम दिखा रहे है। इन छात्रों को सफलताएं भी हाथ लगी है। निश्चित अन्य छात्रों के लिए रोल माडल बनेगे। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह ने सिल्वर मेडल जीतने पर खिलाड़ी आशीष को बधाई दी और कहा कि छात्र के मेहनत व परिश्रम का परिणाम है। क्रीड़ा सचिव डॉ. आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। केरल विश्वविद्यालय में चल रही प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय को दूसरा मेडल प्राप्त हुआ है। यह टीम कोच एवं खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम का सुफल परिणाम है। इस उपलब्धि पर वित्त अधिकारी प्रो. चयन कुमार मिश्रा, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह, कुलपति ओएसडी डॉ. शैलेन्द्र सिंह, प्रो. एस.एस.मिश्रा, प्रो. विनोद श्रीवास्तव, प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा, प्रो. शैलेन्द्र कुमार, डॉ. डी. एन. वर्मा, डॉ. संग्राम सिंह, डॉ. राना रोहित सिंह, डॉ. विनोद चैधरी, डॉ. अनुराग पांडेय, उप क्रीड़ा सचिव डॉ.मुकेश वर्मा, डॉ. त्रिलोकी यादव सहित विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह ने बधाई दी।