LIVE TVउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाते हुए नियोजित प्रयास करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाते हुए नियोजित प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अर्थव्यवस्था को विस्तार प्रदान करने के लिए विभिन्न सेक्टरों का संतुलित विकास किया जाए। उन्होंने निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए टाइमलाइन बनाकर समयबद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक बैठक में 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाए जाने के सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए तेजी से कार्य किया जाए। वर्ष 2017 के बाद हमारा राज्य पूंजी निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरा है। इस दिशा में और सक्रियता से कार्य किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछले 05 वर्षों के कार्यकाल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। इन उपलब्धियों से बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए अब और अधिक परिश्रम से प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ की रैंकिंग में देश में द्वितीय स्थान पर है। जी0एस0डी0पी0 के आधार पर उत्तर प्रदेश, देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’ सहित कौशल विकास मिशन एवं किसानों की आय में वृद्धि के लिए अनेक योजनाएं संचालित हैं। प्रत्येक स्तर की शिक्षा को गुणवत्तापरक बनाने तथा हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के बेहतर परिणाम मिले हैं। एक्सप्रेस-वे तथा हवाई अड्डों के विशाल नेटवर्क के साथ प्रदेश की अवस्थापना सुविधाएं निरन्तर सुदृढ़ हो रही हैं। इनका लाभ निवेशकों को आकर्षित करने तथा नवीन पूंजी निवेश लाने में निश्चित रूप से प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि पूंजी निवेश में वृद्धि तथा 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए अल्पकालिक तथा दीर्घकालिक योजनाएं बनायी जाएं।

Related Articles

Back to top button