LIVE TVउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

मिशन रोजगार योजनान्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,

मिशन रोजगार योजनान्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज लखनऊ में
दो दिवसीय कैम्पस प्लेसमेन्ट/रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।   जानकारी देते हुए
ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एम0ए0खाँ ने बताया कि  मेले के प्रथम दिवस 980 
अभ्यथियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि कम्पनी टाटा मोटर्स लि0, गुजरात द्वारा  1000
पदों पर लोगों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज  तकनीकि योग्यता राजकीय
आई0टी0आई0 अथवा निजी आई0टी0आई0 के व्यवसाय इलेक्ट्रिशियन, आटोमोटिव मैन्यूफैक्चरिंग,
सर्टिफिकेट कोर्स आफ मशीनिष्ट टूल्स रूम, डीजल मैकेनिक, ड्राफ्ट्स मैन (मैकेनिकल),
इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, जनरल मैकेनिक, इनफॉरमेंशन एण्ड कम्युनिकेशन टैक्नॉलाजी सिस्टम
मैनटेनेंस, इन्स्टूमैंट मैकेनिक, मैकेनिस्ट, मैकेनिस्ट (ग्राइंडर) से उत्तीर्ण अभ्यथियों ने प्लेसमेंट मे
प्रतिभाग किया।
ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि कल 07 अप्रैल, 2022 के लिए
तकनीकि योग्यता राजकीय आई0टी0आई0 अथवा निजी आई0टी0आई0 के व्यवसाय फीटर,
मैनटेनेंस मैकेनिक (कैमिकल प्लांट), मैकेनिक मशीन टूल्स मैनटेंन्स, मैकेनिक मोटर व्हीकल्स,
मैकेनिक रेडियो एण्ड टेलीविजन, मैकेनिक (रेफ्रिजेशन एण्ड एयर कंडीशन), पेन्टर जनरल,
रेफ्रिजेशन एण्ड एयर कंडीशन टेक्नीशियन, टेक्नीशियन मेक्ट्रोनिक्स, मरीन फीटर, टेक्नीशियन
मेडिकल इलेक्ट्रानिक्स, टूल्स एण्ड डाई मेकर (प्रेस टूल, जिक्स एण्ड फिक्सर), टर्नर, वायरमैन से
उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही प्लेसमेंट मे प्रतिभाग करने के पात्र होंगे।  
प्रधानाचार्य, आर0एन0 त्रिपाठी ने बताया कि चयन की प्रक्रिया के अन्तर्गत 60 नम्बर की
लिखित परीक्षा होगी जो 70 मिनट की होगी। इस लिखित परीक्षा में 10 वी. कक्षा स्तर के प्रश्न
पूछे जायेंगे। कैम्पस प्लेसमेन्ट/रोजगार मेला से संबधित विस्तृत जानकारी हेतु संस्थान के
प्लेसमेंट अनुभाग के दूरभाष नं0- 0522-7118462 पर प्रात: 09 बजे से शाम 05 बजे तक सम्पर्क
कर सकते है।

Related Articles

Back to top button