Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

पुलिस स्कोर्ट के साथ सभी पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया रवाना

लखनऊ । जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कार्यालय ज़िला पंचायत पहुँच कर विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया।पोलिंग पार्टी रवाना करने के बाद उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए लखनऊ जनपद में  कुल बूथ बनाए गए है। जिसके लिए शुक्रवार को यहां से 10 पोलिंग पार्टियों पुलिस स्कोर्ट के साथ रवाना किया गया है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि 9 अप्रैल  को प्रातः 8 बजे से 4 बजे तक मतदान का समय है। सभी पोलिंग पार्टियां आज ही अपने अपने बूथों पर पहुँच जाएगी और शनिवार की शाम 4 बजे मतदान संपन्न कराकर पुलिस स्कोर्ट के साथ कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या 03 में बने स्ट्रांग रूम में मतपेटियों को जमा करना सुनिश्चित करेगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सीपीएमएफ के जिम्मे होगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के द्वारा निरन्तर मॉनिटरिंग की जाएगी।  ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पर्याप्त उपाय किये गए है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी बूथों पर मानक के अनुसार पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है। साथ ही साथ सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की प्रक्रिया को सुचारू व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये लखनऊ जनपद में 5 जोनल और 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट  एवं उन्नाव  जनपद में 6 जोनल और 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही जनपद उन्नाव में 17और जनपद लखनऊ में 10 कुल 27 माइक्रो प्रेक्षको की तैनाती की गई है। साथ ही सभी बूथों पर निरंतर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना 12 अप्रैल को कलेक्ट्रेट परिसर में होगी। उन्होने बताया कि मतगणना के लिए 7 टेबलों की व्यवस्था की गई है। जिस पर मतगणना की जाएगी।पोलिंग पार्टियां रवाना करते समय जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ अपरजिलाधिकारी नगर (पूर्व)केपी सिंह, अपरजिलाधिकारी (प्रशासन)अमरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button