Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेश

शिविर में योग साधकों को योग अभ्यास करवाते योगाचार्य बृज मोहन

मऊ । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में पतंजलि युवा भारत द्वारा पुरानी तहसील स्थित एक पैलेस में चल रहे 10 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के अंतिम दिन योगसत्र का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के बाद वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ किया गया। युवा भारत राज्य प्रभारी व योगाचार्य बृज मोहन नें शिविर समापन पर योग साधकों को यौगिक क्रियाओं के क्रम में यौगिक जॉगिंग, सूर्य नमस्कार सहित ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन सहित विभिन्न प्राणायाम उदगीत प्राणायाम का विधिपूर्वक अभ्यास कर इससे लाभों को भी जाना। राज्य प्रभारी बृज मोहन ने कहा कि 10 दिनों में आपको योग की प्रारंभिक जानकारी दी गई योग का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए आप सभी को योग को जीवन का हिस्सा बनाना है। योग आपको सभी प्रकार के शारिरिक व मानसिक रोगों से छुटकारा दिलाता है। भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी मिथिलेश यादव ने सभी योग साधको का योग शिविर को सफल बनाने हेतु आभार प्रकट किया साथ ही कहा कि हमें नियमित रूप से अपने जीवन का कुछ समय योग आसन प्राणायाम को अवश्य देना चाहिए। जिला प्रभारी राजन वैदिक ने शिविर समापन पर सभी योग साधकों से योगाभ्यास को जीवन में निरंतर बनाए रखने की अपील के साथ युवा भारत द्वारा जुड़कर योग को अन्य लोगों तक विस्तारित करने व रक्तदान जैसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने को लेकर जागरूक किया। कार्यक्रम आयोजक व युवा भारत तहसील प्रभारी आकाश चैहान ने कहा कि इस योग शिविर का मुख्य उद्देश्य आप लोगों को योग की बेसिक जानकारी देना था आगे भी आप योगाभ्यास निरंतर जारी रखना चाहिए। योग शिविर में कार्यक्रम कृष्णकांत उपाध्याय, राजेश गोस्वामी, रामकरण प्रजापति, अवनीश पाण्डेय, शारदा प्रसाद यादव, नीतीश, सूरज, कुंदन कुमार, बृजेश चैरसिया, नकुल आर्य, लक्ष्मी चैहान, संगीता यादव, संध्या सिंह, आशीष जैसवाल, कुमार गौरव, ज्ञानमती, ओमप्रकाश गुप्ता, सरोज वर्मा, चंद्रप्रकाश, सुनील, ज्ञान प्रकाश व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button