Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेश

52 हजार रुपये नकली नोट के साथ दो युवक गिरफ्तार

बस्ती । सोनहा पुलिस ने नकली नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 500 व 200 रुपये के 52 हजार 400 रुपये, एक लैपटॉप, स्कैनर व प्रिंटर भी बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सोनहा राम कृष्ण मिश्र द्वारा चेकिंग के दौरान शनिवार शाम लगभग 8 बजे नरखोरिया बाजार से बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूंछतांछ में उनके द्वारा अपना नाम आभास कुमार उर्फ सर्वेन्द्र पुत्र चैतू राम निवासी परसा कुतुब थाना सोनहा व जितेंद्र कुमार सोनी पुत्र राम दुलारे निवासी खैरा थाना सोनहा बताया। उनके पास से 9700 रुपये का नकली नोट बरामद हुआ। कड़ाई से पूंछतांछ में दोनो ने बताया कि उनके द्वारा इस नोट को बाजार में चलाने के लिए ले जाया जा रहा था। 42 हजार 700 रुपये उनके घर से बरामद किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने मोबाइल पर नकली नोट बनाने का आर्टिकिल देखने के बाद नोट बनाने का विचार आया। पहली बार इनके द्वारा कोरल ड्रा सॉफ्टवेयर के माध्यम से 500 व 200 रुपये का 2000 नोट छापा गया था। जब वे नोट बाजार में खप गए तो दोबारा उनके द्वारा 52 हजार 400 रुपये की छपाई की गई थी। दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया गया। एसपी ने जालसाजों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये इनाम दिए जाने की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button