विकास मंत्री का निकाय कर्मचारी महासंघ ने किया स्वागत व सम्मान
लखनऊ । उत्तर प्रदेश नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा के आवास पर शशि कुमार मिश्र,प्रदेश अध्यक्ष उप्र स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की अध्यक्षता में प्रदेश इकाईयों से आये प्रतिनिधियों द्वारा मंत्री को नगर विकास विभाग सौपें जाने पर पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रदेश के लाखों निकाय कर्मचारियों की ओर से उनका स्वागत व अभिनन्दन करते हुए प्रदेश के निकाय कर्मचारियों की मूलभूत एवं सेवा सम्बन्धी तथा सफाई कर्मचारियों आदि की समस्याओं से अवगत कराया गया। इसके बाद मंत्री से जल्द उनकी अध्यक्षता में नगर विकास एवं वित्त विभाग आदि के साथ महासंघ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक किये जाने की गुजारिश की गई। जिसके क्रम में नगर विकास मंत्री ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही महासंघ की मांगों के मुताबिक निकाय कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर बैठक कराकर उनका निदान कराने का सार्थक प्रयास किया जायेगा। इस दौरान नगर विकास मंत्री द्वारा महासंघ के उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र पहनाकर अपने परिवार के रूप में सम्मान दिया गया जिस पर महासंघ ने मंत्री को भरोसा दिलाया कि यह सम्मान सदैव निकाय कर्मचारी अपनी बेहतर कार्य कुशलता से नगर विकास का गौरव बढ़ाने का कार्य करेगा। महासंघ द्वारा पूर्व में दिया गया 07 सूत्रीय मांगपत्र पर समय रहते निस्तारण कराये जाने के साथ-साथ आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों की गत दिनों नगर विकास विभाग द्वारा बढ़ायी गयी दैनिक मजदूरी 366.54 रूपए किया गया था। जिसे उत्तराखण्ड सरकार की तरह 500 रूपए दैनिक मजदूरी किये जाने पर विचार किये जाने का अनुरोध करते हुए प्रदेश् के निकायों में अन्य सभी संवर्गों के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भी दैनिक मजदूरी उत्तराखण्ड की तरह दिए जाने एवं सफाई कर्मचारियों से सुबह 05 बजे कार्य पर बुलाने के समय को परिवर्तन किये जाने की मांग पर भी महासंघ द्वारा बल दिया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से शशि कुमार मिश्र प्रदेश अध्यक्ष, राकेश अग्निहोत्री,प्रदेश महामंत्री (गायिजाबाद), रमाकान्त मिश्र, कार्यवाहक अध्यक्ष (कानपुर), विनोद इलाहाबादी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष (आगरा), आरपी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष (गोरखपुर), अखिलेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष (वाराणसी), जय प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष (हाथरस), श्याम लाल बाल्मीकि, सदस्य, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उप्र, आदि के साथ गोमती त्रिवेदी, सैय्यद कैसर रजा, विजय शंकर पाण्डे, हरि शंकर पाण्डे, नरेन्द्र खन्ना, पंकज शुक्ला, दिनेश गुप्ता, प्रदीप शर्मा, संजय वर्मा, संजीव गोयल, हरि बाबू बाल्मीकि, सूरज पहलवान, शरद थनवार, मनीष चैहान, योगेन्द्र तिवारी, रामेष्वर आदि प्रतिनिधि उपस्थित रहें।