Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

होमगार्ड मंत्री ने की विभागीय समीक्षा बैठक

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने आज होमगार्ड मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में होमगार्ड विभाग के अधिकारियों हेतु पिस्टल की अनुमति मिल चुकी है। इसके अलावा थानों में होमगार्डों के बैठने की व्यवस्था हेतु निर्देश दिये जा चुके हैं।
श्री धर्मवीर प्रजापति ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आनलाइन मस्टर रोल, जी.आई.एस. होमगार्डों का अनुग्रह राशि संबंधी प्रकरणों का निस्तारण एवं ड्यूटी भत्ते का एरियर संबंधी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करायें। इससे उनकी समस्याओं का निस्तारण उचित ढंग से हो सकेगा एवं उनका मनोबल भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो भी दिक्कतें/अड़चने हैं उसको यथाशीघ्र दूर करके उनकी व्यक्तिगत डाटा फीडिंग की कार्यवाही पूर्ण करें। प्रजापति ने कहा कि होमगार्ड कर्मी कठिन ड्यूटी करते हैं। कभी-कभी उनकी शिकायतें आती है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनसे संवाद स्थापित करें। उनकी समस्याओं को सुनें एवं उसका निस्तारण करें एवं उनकी समस्याओं एवं उनके निस्तारण संबंधी कार्यवाही से प्रतिमाह मुझे अवगत भी करायें। वी.डी.ओ. एवं जिला कमाण्डेंट स्वयं उनकी ड्यूटी का स्थलीय निरीक्षण करें। श्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि हम सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है, अच्छा कार्य करने वाले होमगार्डों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाने की जरूरत है। हम सभी मिलकर कार्य करेंगे तभी विभाग की भी छवि अच्छी होगी।
बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव श्री अनिल कुमार, डी.जी. होमगार्ड श्री विजय कुमार, विशेष सचिव श्रीमती निर्मला श्रीवास्तव, आई.जी. होमगार्ड श्री धर्मवीर, डी.आई.जी. श्री रणजीत सिंह, श्री विवेक सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button