Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

बरेली एवं मुरादाबाद मण्डल के आबकारी प्रभारियों के साथ मंत्री नितिन अग्रवाल ने की समीक्षा बैठक, विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

लखनऊ  । प्रदेश में राजस्व के द्ष्टिगत आबकारी विभाग बहुत महत्वपूर्ण है। चालू वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के लिए अथक प्रयास करने की आवश्यकता है। आबकारी विभाग के समस्त अधिकारीगण अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में कच्ची शराब के उत्पादन, अवैध मदिरा के व्यापार तथा अवैध मदिरा की अंतर्राज्यीय तस्करी के विरूरद्ध कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल ने आज सर्किट हाउस, बरेली में आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में आबकारी मंत्री ने कई आवश्यक पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से दुकानों का निरीक्षण करें, जिससे कि अवैध शराब व अन्य अवैध कार्यों पर तत्काल रोक लगायी जा सके। आबकारी मंत्री ने कहा कि गतवर्ष राजस्व प्राप्त लगभग 36,000 करोड़ रुपए के स्थान पर बढ़ाकर इस वित्तीय वर्ष में इसका लक्ष्य 42,000 करोड़ रूपये रखा गया है। जिसकी प्राप्ति में आप सभी की भूमिका अहम होगी। आप सभी को टारगेट बेस कार्य करना पड़ेगा। लक्ष्य प्राप्त करने में जो भी समस्या आ रही हो, शासन को उन परेशानियों से अवगत करायें और ईमानदारी से कार्य करें। साथ ही आबकारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में एक्साइज ड्यूटी, इम्पोर्ट ड्यूटी, लाइसेंस संबंधित विभिन्न विषयों पर गंभीरता से चर्चा की। बैठक के दौरान विभागीय कार्यों की जानकारी लेते हुए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। भ्रष्टाचार की शिकायतें बिलकुल बर्दास्त नहीं की जायेंगी। जो भी ऐसे कार्यों में लिप्त पाया गया, उस पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा बैठक में जॉइंट कमिश्नर महेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button