Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए बनाया गया बोर्ड

महोबा । अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार रविकांत गर्ग कि अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी मनोज कुमार कि उपस्थिति में जिला व्यापार बंधु कि बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मैं संपन्न हुई।  बैठक में व्यापारी दीपक गुरुदेव एवं शिवकुमार सोनी द्वारा चरखारी में विद्युत खंभे गले होने के कारण नये खंभे लगवाने, लालता भवन शक्ति नगर में विद्युत खंभे न होने पर खंभे लगवाने, पुरानी ग़ल्ला मंडी महोबा में सुधार किये जाने, नवीन ग़ल्ला मंडी पचपहरा में विद्युत् व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा रामकथा मार्ग  में पेयजल आपूर्ति कराने कि मांग कि गयी। इस पर अध्यक्ष ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका महोबा/चरखारी को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।  अध्यक्ष ने कहा कि पालीथीन पर वैन है, आप लोग पालीथीन का इस्तेमाल न करें और शासन कि गाइडलाइन का पालन करें। मुख्यमंत्री द्वारा आप लोगों कि समस्याओं के निस्तारण हेतु ही व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया गया है।और कहा कि सभी अधिकारीगण व्यापारियों कि समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराएं।हम जल्द पलायन रोकने का कार्य करेंगे, जिससे बुंदेलखंड का पलायन रुक सके। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले को नशामुक्त करना है।हमारे जिले में गोरखगिरी पर्वत, मदन सागर, कीरत सागर, कल्पवृक्ष, पान कि खेती मौजूद है और हम सब इन पर कार्य कर रहे है।और कहा कि हम जिले को पर्यटन के क्षेत्र में भी विकसित कर रहे हैं, जिससे सैलानी भी महोबा से जुड़ सकेंगे। बैठक में औषधि निरीक्षक आशुतोष चैबे, व्यापारी राम जी गुप्ता, सेवक नंदवानी सहित अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button