Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कारागार का निरीक्षण

हरदोई । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अलका पाण्डेय ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा बैरक में बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। सचिव द्वारा बन्दियों से उनके खान-पान तथा निःशुल्क अधिवक्ता तथा साफ-सफाई तथा किशोर बंदियों से उनकी पढ़ाई व कौशल विकास से सम्बंधित प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी दी और उनकी समस्याएं भी सुनी तथा जेल लोक अदालत के लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रभारी जेलर चंद्रकला तथा जिला कारागार के पीएलवी आदि मौजूद रहे।