प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगदी कोट अव्यवस्थाओं के चलते खुद बीमार

गोंडा । करनैलगंज का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगदी कोट अव्यवस्थाओं के चलते खुद बीमार है। यहां चिकित्सक, फार्माशिष्ट, वार्ड ब्वाय, सीएचओ की तैनाती है। अस्पताल में चिकित्सक सहित सभी लोग अस्पताल में मौजूद थे। डॉ. सौम्या ने बताया कि यहां प्रतिदिन 25 से 30 मरीज इलाज कराने आ रहे है। अल्प्राजोलम टेबलेट को छोड़कर सभी जीवन रक्षक दवाएं मौजूद हैं। अस्पताल में फ्रिज न होने की वजह से टेटबैक व रैबीज का इंजेक्शन यहां नही है। उन्होंने बताया कि भवन जर्जर हो चुका है, छत की प्लास्टर टूट कर गिर रही है। बारिश होने पर छत के रास्ते सभी कमरे में पानी भर जाता है। फार्माशिष्ट भास्कर प्रताप सिंह ने बताया कि अस्पताल परिसर में जंगली घासों की भरमार है, परिसर की साफ सफाई न होने गन्दगी व्याप्त है। झाड़ियों की वजह से जीव जंतु अस्पताल के अंदर घुसकर बैठ रहे है। जिससे हम लोंगो का जीवन संकट मय है।