मुख्यमंत्री ने वाराणसी मण्डल के विकास एवं निर्माण कार्याें की समीक्षा की कानून-व्यवस्था की भी समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपदों में निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। उन्होंने कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों को प्रत्येक दशा में अपनाए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने वाराणसी मण्डल के जनपदों में 12,700 करोड़ रुपये की कुल 97 निर्माणाधीन परियोजनाओं की नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिए। जनपद जौनपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने जिलाधिकारी को इसमें तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने रोजाना समीक्षा करने तथा कार्य में तेजी लाए जाने हेतु नोडल अधिकारी को नामित किए जाने के भी निर्देश दिए। धीमी गति से कार्य करने पर कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु भी जिलाधिकारी को निर्देशित किया।