रविवार को दूसरे दिन की एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही पूरी, सोमवार को भी होगा सर्वे

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के भीतर और बाहर सर्वे के लिए रविवार को दूसरे दिन भी एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही की गई। इस दौरान दोनों पक्ष के अधिवक्ता मौजूद रहे। रविवार को मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भारी भीड़ को देखते हुए दूसरे दिन सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई। वहीं तय समय आठ बजे के पूर्व ही वादी अधिवक्ता चौक थाने से ज्ञानवापी के लिए निकले तो उनके साथ स्पेशल एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह और जितेंद्र सिंह बिसेन भी मौजूद रहे।
भीषण गर्मी की वजह से इस दौरान सर्वे में शामिल टीम के सदस्यों में कई की हालत पसीना पसीना होने की वजह से खराब हो गई। हालांकि परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था रखी गई थी। वहीं सुबह नौ बजे के बाद से ही चटख धूप होने के बाद परिसर में सर्वे में शामिल टीम को मौसमी चुनौती भी झेलनी पड़ी। 12 बजे तक सर्वे का काम एडवोकेट कमिश्नर के निर्देशन में होने के बाद टीम ने कुछ देर ठहर कर रविवार को कुल कार्यों का हिसाब किया वहीं अन्य शेष रह गए सर्वे के कार्यों पर आपस में विचार विमर्श कर आगे की कार्यवाही को लेकर मंथन किया गया। अब टीम यह तय करेगी कि सर्वे को यहीं पूरा माना जाए या फिर सर्वे को आगे भी जारी रखा जाए।
भीषण गर्मी की वजह से इस दौरान सर्वे में शामिल टीम के सदस्यों में कई की हालत पसीना पसीना होने की वजह से खराब हो गई। हालांकि परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था रखी गई थी। वहीं सुबह नौ बजे के बाद से ही चटख धूप होने के बाद परिसर में सर्वे में शामिल टीम को मौसमी चुनौती भी झेलनी पड़ी। 12 बजे तक सर्वे का काम एडवोकेट कमिश्नर के निर्देशन में होने के बाद टीम ने कुछ देर ठहर कर रविवार को कुल कार्यों का हिसाब किया वहीं अन्य शेष रह गए सर्वे के कार्यों पर आपस में विचार विमर्श कर आगे की कार्यवाही को लेकर मंथन किया गया। अब टीम यह तय करेगी कि सर्वे को यहीं पूरा माना जाए या फिर सर्वे को आगे भी जारी रखा जाए।
रविवार को 12 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनी हुई। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार तहखाने के एक हिस्से की वीडियोग्राफी शनिवार को नहीं हो पाई थी उसे रविवार को खोला गया तो उसमें मिट्टी होने की जानकारी सामने आई है। वहीं गुम्बद के वीडियोग्राफी के लिए कैमरे को विशेष तौर पर सावधानी से प्रयोग किया गया। दोपहर तक 100 फीसद वीडियोग्राफी की कार्यवाही की उम्मीद थी। हालांकि, एक तहखाने में मिट्टी होने की जानकारी के बाद अदालत से इसे हटाकर जांचने की मांग किए जाने की चर्चाओं की जानकारी सामने आई