LIVE TVउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2202 नए मामले, 27 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण (Corona Cases in India) को लेकर अपडेट जारी हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,202 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 2,550 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा इस दौरान कुल 27 लोगों की महामारी से मौत भी हुई है।

मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टिव केस घटकर 17,317 हो गए हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.59% हो गया है। इसके अलावा डेली पाजिटिविटी दर 0.74 हो गई है। देश में अब तक कुल चार करोड़ 31 लाख 23 हजार 801 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, मृतकों का आकड़ा 5 लाख 24 हजार 241 हो गया है।

खबर के मुताबिक, अब तक कुल 84.41 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं जबकि बीते 24 घंटे में 2 लाख 97 हजार 242 टेस्ट किए गए।

वैक्सीन की 191 करोड़ से ज्यादा खुराक लगी

वहीं, देश में कोरोना वैक्सीन की 191.27 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। एक अरब से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि दूसरी खुराक 87 लाख 52 हजार से ज्यादा दी गई है। इसके अलावा 2.95 करोड़ से ज्यादा प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है। सरकार ने बताया कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 193.53 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों के पास अभी वैक्सीन का 17.31 करोड़ स्टाक बचा है।

Related Articles

Back to top button