अगर आप है 10वीं पास, तो आपके लिए हो सकती है यह खबर ख़ास, ऐसे मिलेगी सरकारी नौकरी
अंडमान निकोबार प्रशासन के तहत बिजली विभाग पोर्ट ब्लेयर ने मजदूर के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 12 नवंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथ है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं…
आवेदन शुरू होने की तिथि – 27 अक्टूबर 2018
आवेदन की अंतिम तिथि-12 नवम्बर 2018
संस्थान का नाम – बिजली विभाग पोर्ट ब्लेयर
रिक्त पद का नाम – मजदूर
रिक्त पदों की संख्या – 189 पद
नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा…
पुरुष उम्मीदवार की आयु 18 से 33 वर्ष और महिला उम्मीदवार की आयु 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन…
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परिक्षण में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा.
वेतनमान-1,8000/- से 56,900/-रूपये
नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता…
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं या इसके समकक्ष कक्षा पास होना चाहिए.
आवेदन फीस…
आवेदन के लिए कोई फीस नहीं देनी है.
ऑफिशियल वेबसाइट – www.and.nic.in
नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन…
इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 12 नवम्बर 2018 के बीच ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.