LIVE TVउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

रामायण सर्किट के अन्तर्गत श्रृंगवेरपुर से जुड़ी पर्यटन विकास परियोजनाएं पूर्ण

पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की स्वदेश दर्शन स्कीम के रामायण सेक्टर के अन्तर्गत श्रृंगवेरपुर का समेकित पर्यटन विकास के लिए 6370.2 लाख रूपये की धनराशि व्यय करके 04 परियोजनाओं को पूरा कराया गया है और इसकी रिपोर्ट भारत सरकार को प्रेषित कर दी गयी है।
यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि रामायण सर्किट के श्रृंगवेरपुर में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए संध्या घाट, टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, लास्टमाइल कनेक्टिविटी, सोलर लाइटिंग, साइनेज, पार्किंग, वीरआसन, रामाशयन स्थल का निर्माण कराया गया है। यह कार्य उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा पूरा कराया गया है।
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि श्रृंगवेरपुर ऐतिहासिक एवं प्राचीन धार्मिक स्थल है। यहां पर देशी-विदेशी पर्यटक आते रहते है। पर्यटकों को बुनियादी सुविधाएं सुलभ कराने के लिए यह निर्माण कार्य कराया गया है। राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देकर राजस्व अर्जन के साथ परोक्ष-अपरोक्ष रोजगार के अवसर सुलभ कराने के प्रति कटिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button