Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेश

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन के व्यापक स्तर पर प्रयास किये जा रहे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन के व्यापक स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर विगत 19 मई, 2022 से चलाए जा रहे विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सड़क मार्गों के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने, अवैध पार्किंग को रोकने, अवैध ट्रांसपोर्ट/परिवहन के कारोबार मेें लिप्त माफियाओं को चिन्हित किये जाने के प्रयास किये गये हैं। बडे़ शहरों के इण्ट्री प्वाइण्ट पर खड़े वाहनों तथा सड़क के किनारे पार्किंग सुविधा रहित ढाबों पर खड़े वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के तहत 658 इण्ट्री प्वाइंट में से 18,875 वाहन हटवाये गये। पार्किंग सुविधा रहित 416 ढाबों के मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है।
गृह विभाग द्वारा अभियान की प्रगति के सम्बन्ध में उपलब्ध कराये गये विवरण के अनुसार विगत 27 मई तक प्रदेश में चिन्हित 606 अवैध आॅटो/टैक्सी/बस स्टैण्ड को हटा दिया गया है तथा यह कार्यवाही अभी भी जारी है। अवैध आॅटो, टैक्सी, बस स्टैण्ड संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही के तहत 20 पर गुण्डा अधिनियम, 02 पर गैंगस्टर अधिनियम की कार्यवाही अब तक की जा चुकी है तथा 100 से अधिक वाहनों को जब्त किया जा चुका है।
अवैध अतिक्रमण/पार्किंग के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत सड़कों पर अतिक्रमण के चिन्ह्ति 10,687 स्थलों को हटाया जा चुका है। इसी प्रकार 1,229 अवैध पार्किंग स्थल हटा दिये गये हैं। इस कार्यवाही में शामिल 03 व्यक्तियों पर गुण्डा अधिनियम तथा 02 व्यक्तियों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है एवं 234 वाहनों को जब्त किया गया है।
अवैध ट्रांसपोर्ट एवं परिवहन से सम्बन्धित 09 माफियाओं को चिन्हित किया गया है, तथा 05 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयी है। इन चिन्हित माफियाओं में से 01 पर गैंगस्टर एक्ट एवं 01 पर गैंगस्टर एक्ट 14(1) की कार्यवाही की गयी।
सड़क सुरक्षा पर विशेष बल देते हुये एक्सप्रेस-वे, राष्ट्रªीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग की सड़कों, नगर मार्गों एवं अन्य सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से दो पहिया वाहन चलाने पर 3,836 चालान कर 17,38,000 रुपये शमन शुल्क वसूला गया। इसी प्रकार 4,374 चार पहिया वाहनों का चालान कर 19,05,300 रुपये शमन शुल्क वसूला गया। मदिरा/मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाने की जांच हेतु 76,613 वाहन चालकों को चेक किया गया, जिनमें से 1,240 चालक नशे की हालत में पाये गये जिनका चालान किया गया।
इस अभियान के तहत वाहनों के फिटनेस प्रमाण-पत्र की सघन जाँच की भी कार्यवाही की जा रही है, ताकि बिना फिटनेस प्रमाण-पत्र के कोई भी वाहन यथा स्कूल बस, प्राइवेट बस, परिवहन विभाग की बसें, प्राइवेट काॅन्ट्रªैक्ट बसंे, ट्रªक, दो पहिया व चार पहिया इत्यादि वाहनों का संचालन न होने पाये।
ओवरलोडिंग रोकने हेतु विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर ट्रªकों का निर्धारित क्षमता के अनुसार ही लोड होना सुनिश्चित किया जा रहा है। अवैध खनिज परिवहन/ओवर लोडिंग रोकने के लिए भूतत्व, खनिकर्म एवं परिवहन विभाग द्वारा भी संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।
राष्ट्रªीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग द्वारा 1,404 ब्लैक स्पाॅट चिन्हित कर स्कूल, बाजार व महत्वपूर्ण स्थल, स्पीड लिमिट, मोड इत्यादि दर्शित करते हुये साइनेज बोर्ड लगाये जा रहे हैं। सड़कों के टोल प्लाजा पर ओवर स्पीड चेकिंग कर ब्रेथ-एनेलाइजर से भी जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मा0 उच्च न्यायालय के आदेश के अनुुपालन में धार्मिक स्थलों आदि से हटाये गये लाउडस्पीकर की कुल संख्या 71,114 है तथा 58,180 लाउडस्पीकरों की ध्वनि निर्धारित मानकों के अनुरूप करायी गयी है। धार्मिक स्थलों से उतरने के पश्चात् स्कूलों को वितरित ध्वनि विस्तारक यंत्रों की संख्या 4,371 तथा क्षेत्र के पब्लिक एडेªस सिस्टम हेतु 940 ध्वनि विस्तारक यंत्र अब तक दिये जा चुके हैं। इसके अलावा, सार्वजनिक मार्गों, सड़कों पर धार्मिक आयोजनों के सम्बन्ध में धर्मगुरुओं के साथ की गयी गोष्ठी/संवाद की संख्या 11,106 है। साथ ही, सार्वजनिक मार्गों व सड़कों पर आवागमन बाधित कर रहे 06 आयोजकों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है।
यू0पी0 112 द्वारा 5,566 दो पहिया व 3,117 चार पहिया वाहनों द्वारा शहरी, अर्द्धशहरी व ग्रामीण क्षेत्रांे में पेट्रोलिंग कर सड़क सुरक्षा व यातायात सम्बन्धी जानकारी से लोगों को अवगत कराया गया। साथ ही, प्रदेश भर में फुट पेट्रोलिंग के अन्तर्गत 2,14,871 स्थानों पर गश्त/चेंकिग की गयी तथा नियम विरुद्ध काम करने के सम्बन्ध में 4,938 अभियोग पंजीकृत कर 6,038 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी है। इस अभियान के दौरान फुट पेट्रोलिंग से 1,601 अवैध शस्त्र, 843 अवैध वाहन भी बरामद किये गये तथा 22,560 अवैध अतिक्रमण भी हटवाये गये।

Related Articles

Back to top button