LIVE TVउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

दिल्ली में कोर्ट के जज की पत्नी ने रिश्तेदार के घर जाकर की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के साकेत कोर्ट के जज की पत्नी पहले तो लापता हुई और जब जज ने इसकी शिकायत की तो उनकी पत्नी की आत्महत्या का मामला सामने आया है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली के साकेत कोर्ट के जज की पत्नी की आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। पहले तो जज की पत्नी अचानक घर से लापता हुई और फिर उनकी आत्महत्या की खबर सामने आई है। इस मामले में कई सवाल उठने लगे हैं। सवाल ये कि वो अचानक गायब क्यों हुई और जैसे ही जज ने इसकी शिकायत पुलिस में की, तो इसके कुछ ही घंटों बाद उनकी पत्नी की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, दिल्ली के साकेत कोर्ट के जज की पत्नी ने एक रिश्तेदार के घर जाकर फंखे से लटक कर आत्महत्या की है।
घर से अचानक गायब हुई थी जज की पत्नी
मीडिया में सामने आई जानकारी के अनुसार, साकेत कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज अशोक बेनीवाल ने शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे साकेत पुलिस में अपनी पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई थी। उन्होंने जानकारी दी थी कि उनकी पत्नी 42 वर्षीय पत्नी अनुपमा बेनीवाल शनिवार करीब 11:30 बजे मालवीय नगर बाजार गई थीं लेकिन वापस नहीं लौटी। मामला दर्ज करने के बाद साकेत पुलिस ने तलाश शुरू की। पुलिस ने CCTV फुटेज चेक किया तो पता चला उनकी पत्नी ऑटो-रिक्शा कहीं गईं थीं। पूछताछ के दौरान ऑटो रिक्शा चालक ने पुलिस को बताया कि उसने जज की पत्नी को राजपुर खुर्द छोड़ दिया था। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि ये जानकारी न्यायाधीश को दी गई तो उन्होंने पुष्टि की कि उनका बहनोई उस क्षेत्र में रहता है।

3 सुसाइड नोट बरामद
इसके बाद जज पुलिस के साथ बिल्डिंग में पहुंचे तो देखा कि फ्लैट बाहर से बंद था। डीसीपी ने कहा कि लोहे की ग्रिल तोड़ने के बाद पुलिस ने फ्लैट में प्रवेश किया और महिला को ‘दुपट्टे’ से पंखे से लटका पाया। उन्होंने कहा, “ये पहली मंजिल पर एक खाली फ्लैट था। उनके भाई का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता है। तीन सुसाइड नोट भी मिले हैं। शव को एम्स पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।”
यह भी पढ़ें
आत्महत्या का ड्रामा: एक घंटे की मशक्कत से पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने शुरू की जांच
अब पुलिस इस मामले में आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है जो अभी तक सामने नहीं आ सका है। आखिर जज की पत्नी को किस बात का तनाव था जो उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। वहीं, इस मामले में पुलिस को घटनास्थल से 3 सुसाइड नोट भी मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है।

23 मई को एक वैज्ञानिक ने की थी आत्महत्या
बता दें कि इससे पहले 23 मई को एक वैज्ञानिक ने आत्महत्या की थी। इस वैज्ञानिक ने 23 मई को शास्त्री भवन की 7 वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की थी।

Related Articles

Back to top button