LIVE TVउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

मण्डलीय समीक्षा बैठकों का दौर जारी, आबकारी आयुक्त उ0प्र0 द्वारा की गयी गोरखपुर मण्डल के विभागीय कार्य-कलापों की समीक्षा

श्री सेंथिल पांडियन सी, आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि श्री संजय आर. भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाये जाने हेतु जनपदों में लगातार प्रवर्तन एवं वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही कराई जा रही है।
इसी क्रम में आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा आज गोरखपुर मण्डल की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में गोरखपुर के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित संयुक्त  आबकारी आयुक्त्, गोरखपुर जोन एवं उप आबकारी आयुक्त, गोरखपुर मण्डल तथा मण्डल के सभी जिला आबकारी अधिकारी/सहायक आबकारी आयुक्त व आबकारी निरीक्षकगण उपस्थित रहे। आबकारी आयुक्त ने समीक्षा बैठक में आबकारी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिये निरन्तर प्रवर्तन कार्य किये जाने के निर्देश दिये। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि प्रवर्तन कार्यों में पुलिस, प्रशासन, परिवहन, जी.एस.टी एवं आबकारी विभाग द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर प्रवर्तन कार्यवाही करने के साथ ही संयुक्ति आबकारी आयुक्त एवं उप आबकारी आयुक्त सहित समस्त अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण कर प्रवर्तन कार्यों के साथ-साथ समस्त एफ0एल0-2/2बी0 थोक अनुज्ञापनों तथा फुटकर दुकानों पर रजिस्टंर्ड ब्राण्डों की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिये गये, जिससे की उपभोक्ताओं को उनकी मांग के अनुसार विभिन्न ब्राण्डो की मदिरा उपलब्ध हो सके।
आबकारी आयुक्त द्वारा जनपद के निर्जन स्थान, इण्डेस्ट्रियल एरिया, बन्द पड़ी फैक्ट्री  आदि का नियमित रूप से निरीक्षण करने के साथ दुकानों की चेकिंग में दुकानों पर सी.सी.टी.वी कैमरों के संचालन तथा दुकानों पर स्पष्ट रूप से रेट लिस्ट दर्शित किये जाने एवं किसी भी हाल में ओवर रेटिंग न होने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये। जिन दुकानों द्वारा मदिरा की निकासी माह के प्रारम्भ में अथवा माह के अन्त में केवल एक या दो बार ही ली जाती है, ऐसी दुकानों पर विशेष रूप से नजर रखी जाय। दुकानों के खुलने के पूर्व तथा दुकानों के बन्द होने के बाद भी दुकानों पर निगरानी रखी जाय ताकि उनके द्वारा अवैध रूप से मदिरा की बिक्री न की जा सके। जिन अनुज्ञापियों द्वारा दुकान का नवीनीकरण नहीं कराया गया है उन्हें उनके द्वारा जमा की गयी प्रतिभूति धनराशि का भुगतान जल्द से जल्द किये जाने हेतु भी आदेशित किया गया।
इसी क्रम में गोरखपुर मण्डल के भ्रमण के दौरान आबकारी आयुक्त द्वारा आई0जी0एल0 आसवनी का निरीक्षण भी किया गया। आई0जी0एल0 डिस्टिलरी के बाटलिंग हाल का निरीक्षण किया गया तथा मदिरा की गुणवत्ता भी जांची गयी। निरीक्षण के समय आसवनी के अधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्य्ाक निर्देश दिये गये। यह भी निर्देशित किया गया कि मदिरा की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जाये तथा थोक अनुज्ञापनों से प्राप्त हो रहे मांग पत्रों के क्रम में प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धान्त पर राजस्व हित में मदिरा की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक दशा में मदिरा के परिवहन के लिये जी0पी0एस0 युक्त वाहन ही प्रयोग में लाये जायें तथा उनके संचालन की निरन्तर मानिटरिंग की जाये। टैंकरों पर डी.जी. लाक सही तरीके से लगाये जाये और अधिकारी स्वयं उसे चेक करना सुनिश्चित करें।
अन्त में आबकारी आयुक्त ने समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु अवैध कच्ची शराब के निर्माण एवं बिक्री तथा अवैध मदिरा की तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिये निरन्तर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये।

Related Articles

Back to top button