LIVE TVउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

31 मई तक प्रवर्तन की कार्यवाही से लखनऊ परिक्षेत्र में 1453.25 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूले गए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन करते हुए परिवहन विभाग अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 31 मई तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 29841 वाहनों का चालान किया गया तथा 3251 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल 1453.25 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।
परिवहन उपायुक्त श्री निर्मल प्रसाद ने बताया कि अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 31 मई तक की गई कार्रवाई में 2333 बसों का, 6254 ट्रकों का तथा 21254 अन्य वाहनों का चालान किया गया। इसी प्रकार 550 बसों, 1078 ट्रकों व 1623 अन्य वाहनों को इस दौरान बन्द करने की कार्यवाही की गयी।
मुख्यमंत्री जी एवं परिवहन मंत्री की मंशानरूप अनधिकृत बसों एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का परिवहन विभाग सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कर रहा है।

Related Articles

Back to top button