LIVE TVउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर
पर्यावरण दिवस पर एकेटीयू में किया गया पौधरोपण
पर्यावरण दिवस पर रविवार को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में पौधरोपण किया गया। माननीय कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने परिसर में बरगद पीपल आम सहित अन्य पौधों को लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संकट सबसे बड़ी चुनौती है। इस संकट से निपटने में पेड़ पौधे अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए सभी को पेड़ों के प्रति संवेदनशील होने के साथ ही उनके संरक्षण एवं सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। कहां यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित पर्यावरण मिले। कुलसचिव श्री नंदलाल सिंह ने भी पौधरोपण करते हुए पर्यावरण के लिए पेड़ों को जरूरी बताया। इस मौके पर सहायक कुलसचिव श्री रंजीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।