चार मंजिला मकान में लगी आग, परिवार ने पड़ोस की छत पर कूदकर बचाई जान
फिरोजाबाद के टूंडला में रविवार रात को टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। आग में लाखों रुपये का सामान राख हो गया। चार मंजिला मकान में चल रहे टैंट हाउस के मालिक का घरेलू सामान, आभूषण, कपड़े आदि भी आग की भेंट चढ़ गए। आग बुझाने के प्रयास में परिवार के चार लोग झुलस गए। रसोई में रखे गैस सिलिंडर के फटने से लोगों में दहशत फैल गई। परिवार के लोगों ने दूसरे मकान की छत पर कूदकर जान बचाई। दमकल की चार गाड़ियों से तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। टूंडला के एटा मार्ग स्थित मनी की मढ़ैया निवासी धीरेंद्र कुमार निषाद का घर में ही निषाद टेंट हाउस है। चार मंजिला मकान में दो मंजिल में टेंट हाउस और दो मंजिल में परिवार के लोग रहते हैं। उनके बड़े भाई डॉ डॉ अनिल कुमार भी रहते हैं। रविवार रात परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। करीब दो बजे कमरों में धुंआ भरने पर परिजन जाग गए। उन्होंने देखा कि टैंट वाली दूसरी मंजिल में आग लगी है। इससे चीख-पुकार मच गई। पड़ोस में रह रहे उनके भाई जयप्रकाश मौके पर पहुंच गए।
चार दमकलों ने बुझाई आग
फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस बीच रसोई में रखा गैस सिलिंडर फट गया। इससे आग और विकराल हो गई। लोगों में दहशत फैल गई। आसपास के घरों से लोग बाहर निकल आए। सूचना पर आयुध उपस्कर निर्माणी हजरतपुर और फिरोजाबाद से दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गईं। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार सुबह पांच बजे करीब आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के प्रयास में डॉ अनिल कुमार, जय प्रकाश, मनीष और धीरेंद्र झुलस गए।
लाखों रुपये का सामान जलकर राख
भाई के मकान पर कूदकर बचाई जान
गैस सिलिंडर फटने पर मकानों में आई दरार