अगर आपके पास धन नहीं रुकता , तो जरुर पढ़ ले ये खबर…
आप भले ही हजारों में कमाएं लेकिन बचत कर सकें तो आपके अमीर बनते देर नहीं लगती है लेकिन लाखों में कमाएं और बचत नहीं कर पाएं तो आप कभी अमीर नहीं हो सकते। इसलिए कमाई में बरकत बहुत जरुरी है यानी आपके पास पैसा ठहरना चाहिए। अगर पैसा नहीं ठहर रहा है तो वास्तु के अनुसार आपके घर में यह 9 दोष हो सकते हैं। जिन्हें आपको दूर करना चाहिए।
घर के उत्तर पूर्व यानी ईशान कोण में डस्टबीन या कचड़ा नहीं रखें। यहां गंदगी होने से धन का नाश होता रहता है।
घर में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं पर चढ़ाए गए फूल अथवा हार के सूख जाने पर उन्हें घर में न रखें।
नल से पानी का टपकते रहना वास्तुशास्त्र में आर्थिक नुकसान का बड़ा कारण माना गया है, इससे बरकत नहीं होती।
घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में वॉशरूम अथवा पानी की टंकी नहीं होनी चाहिए।
टूटा हुआ बेड और पलंग घर में नहीं रखना चाहिए इससे आर्थिक लाभ में कमी आती है और खर्च बढ़ता है।
घर की छत पर या सीढ़ी के नीचे कबाड़ जमा करके रखने से भी धन का नुकसान होता है।
धन में वृद्धि और बचत के लिए तिजोड़ी अथवा आलमारी जिसमें धन रखते हों उसे दक्षिण की दिवार से सटा कर इस प्रकार रखें कि, इसका मुंह उत्तर दिशा की ओर रहे।