धोनी के साथ खेलने वाले क्रिकेटर ने की बेहुदा हरकत, अब मांगी माफी, बोले- ‘पता नहीं कैसे हो गया मुझसे..’
मैच के दौरान बेहुदा हरकत की थी, जिसकी खूब आलोचना हुआ है. अब खुद चेन्नई के क्रिकेटर ने अपने किए पर माफी मांगी है. दरअसल जगदीशन ने पोस्ट शेयर कर फैन्स और क्रिकेट के सभी दिग्गजों से माफी मांगी है और अपने पोस्ट में लिखा है कि उन्हें इस बात का खूब पछतावा है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में गुरुवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर गिलिज के बल्लेबाज जगदीसन को बाबा अपराजित मे मांकड़ रन आउट कर दिया. जिसके बाद जगदीशन काफी नाराज हो गए थे. उनकी नाराजगी इतनी बढ़ गई कि पवेलियन जाने वक्त उन्होंने अपनी मिडिल फिंगर को दिखाकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. जगदीसन के द्वारा ऐसा करना हर किसी को हैरान कर गया था. सोशल मीडिया पर लोग जगदीसन के व्यवहार की खूब आलोचना कर रहे थे. अब खुद क्रिकेटर ने पोस्ट शेयर कर अपनी बेहुदा हरकत के लिए माफी मांगी हैं. चेन्नई के क्रिकेटर ने लिखा, ‘कल के मैच में मेरे द्वारा किए गए बेहुदा हरकत के लिए सभी से दिल से माफी मांगता हूं, क्रिकेट हमेशा के लिए क्रिकेट मेरे लिए हमेशा वही रहा है जिसके लिए मैं जीता हूं. जिस क्रिकेट की मैं रिस्पेक्ट करता हूं उसमें मेरे द्वारा स्पोर्ट्समैनशिप का भी ख्याल रखना चाहिए थे. यही कारण है कि मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर में मेरे से ऐसी गलती कैसे हो सकती है.’जगदीशन ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘ मैं अपने व्यवहार को अबतक पचा नहीं पा रहा हूं. जुनून किसी भी खेल में हमेशा महत्वपूर्ण होता है, लेकिन इसे सही तरीके से नियंत्रित करना और प्रसारित करना अधिक महत्वपूर्ण है. मैं इसमें फेल हो गया और अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाया. मैंने जो किया है उसके लिए मैं किसी तरह का कोई बहाना नहीं करूंगा. मैं खुद को बेहतर और बेहतर बनाने की हमेशा कोशिश करता रहूंगा. खेद के साथ जदगीसन.’