LIVE TVMain Slideबड़ी खबर

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने की ये बड़ी कार्रवाई, 45 पिस्टल के साथ दो भारतीय नागरिक को किया गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 45 पिस्टल के साथ दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार किया है।

फिलहाल, एनएसजी पिस्टल की बैलेस्टिक जांच कर रही है। एनएसजी ने बताया कि गन पूरी तरह से असली लग रही हैं। जांच के पता चलेगा कि ये असली हैं या नकली। गिरफ्तार आरोपियों के नाम जगजीत सिंह और जसविंदर कौर है।

दोनो पति पत्नी है। दोनो 10 जुलाई को वियतनाम से भारत वापस लौटे थे। जगजीत सिंग 2 ट्राली बैग ये पिस्टल लेकर आया था। जो उसके भाई मंजीत सिंह ने इसे दिए थे। मंजीत पेरिस से वियतनाम इन्हें बैग देने आया था पिस्टल की कीमत करीब 22 लाख 50 हजार रुपये है। दोनो आरोपियों ने स्वीकार किया है कि  वो इससे पहले टर्की से 25 पिस्टल पहले भी ला चुके है।

Related Articles

Back to top button