राज्य स्तर पर राज्य कौशल विकास एवं उद्यमिता समिति गठित
![](https://www.abpbharat.com/wp-content/uploads/2022/07/images-1-2.jpg)
प्रदेश के प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास सुभाष चन्द्र शर्मा ने कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश, परीक्षा, सम्बन्धन, संबंधन निरस्तीकरण व कौशल भारत प्रतियोगिता विषयों में निस्तारण व मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु राज्य स्तर पर राज्य कौशल विकास एवं उद्यमिता समिति का गठन किया है। इस समिति में अध्यक्ष, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ0प्र0 शासन लखनऊ होंगे। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, अधिशासी निदेशक, राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, प्रधानाचार्य/कार्यालय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, कानपुर एवं राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान महिला प्रयागराज, राज्य अनुबंध अधिकारी, राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण निगम, निदेशक (अथवा उनके प्रतिनिधि), जनशिक्षण संस्थान कानपुर तथा निदेशक (अथवा उनके प्रतिनिधि) राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान नोएडा, सदस्य होंगे। क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निदेशालय, कानपुर नगर सदस्य एवं समन्वयक होंगे।