पर्यटन मंत्री कल से फिरोजाबाद, मैनपुरी तथा आगरा के भ्रमण पर
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह कल 22 जुलाई, 2022 से 24 जुलाई, 2022 तक फिरोजाबाद, मैनपुरी एवं आगरा जनपदों के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री कल अपराह्न 03 बजे अपने आवास सिरसागंज, फिरोजाबाद पहुचेंगे इसके उपरांत 04 बजे जनपद आगरा के टूरिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ होटल ग्राण्ड में आयोजित एक बैठक में शामिल होंगे। इसके पश्चात दैनिक जागरण विचार मंच के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके पश्चात शाम 07 बजे महाराजा अग्रसेन भवन लोहा मण्डी आगरा में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगें। देर शाम तक अपने निजी आवास फिरोजाबाद में रात्रि विश्राम करेंगे। पर्यटन मंत्री 23 जुलाई को पूर्वान्हन 09 बजे पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होंगे तथा 10 बजे रेलवे क्रासिंग करहल रोड मैनपुरी में पूर्व में जनसुनवाई के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत अपराहन मैनपुरी कैमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक व सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
इसके उपरांत अपराहन 03 बजे मैनपुरी में नागरिकों एवं व्यापारियों द्वारा आयोजित अभिनन्दन पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे तथा 04 बजे राम जानकी मन्दिर चौथियाना मैनपुरी में स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। अगले दिन 24 जुलाई रविवार को सिरसागंज फिरोजाबाद कैम्प कार्यालय पर आम जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके पश्चात 02:30 बजे परीक्षित नगरी में पौराणिक नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन करेंगे और 25 जुलाई को पूर्वान्ह लखनऊ लौटेंगे।