साहित्य
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना हेतु 61 करोड़ 77 लाख 80 हजार 870 रूपये स्वीकृत
प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी है। इस संबंध में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास द्वारा शासनादेश जारी किया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष अवशेष धनराशि 61 करोड़ 77 लाख 80 हजार 870 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके पूर्व 30,42,80,130 रूपये की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।