धूमधाम से मनाया जाएगा स्थापना दिवस एकेटीयू का स्थापना दिवस 26 जुलाई को, बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे प्राविधिक शिक्षा मंत्री
![](https://www.abpbharat.com/wp-content/uploads/2022/07/download-38.jpg)
डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस 26 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में शाम साढ़े चार बजे मुख्य सचिव श्री दुर्गाशंकर मिश्र बतौर मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान वह विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण करने के साथ ही वृक्षारोपण करेंगे। इसके बाद उनके समक्ष अब तक के विश्वविद्यालय की यात्रा को समेटे एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा श्री सुभाष चंद्र शर्मा भी मौजूद रहेंगे। वहीं, दूसरा चरण का कार्यक्रम शाम सात बजे शुरू होगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री आशीष पटेल होंगे। मुख्य अतिथि परिसर में वृक्षारोपण करेंगे। इसके बाद उनके समक्ष भी विश्वविद्यालय पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर माननीय मंत्री एनबीए, एनआईआरएफ-22 की रैंकिंग और नैक ग्रेडिंग प्राप्त करने वाले संबद्ध संस्थानों का सम्मान करेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के पूर्व कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बैठक कर कुलपति खुद तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।