मनोरंजन
पुष्पा’ की सफलता के बाद टीएफसीसी ने दिया टिकट की कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव, ओटीटी के संबंध में कही ये बात
तेलुगू फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (टीएफसीसी) ने कल एक बैठक बिठाई। दरअसल, यह बैठक तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में चल रही टिकट कीमतों में बढ़ोतरी, ओटीटी रिलीज संबंधी अन्य परेशानियों के मद्देनजर रखी गई थी। कल बैठक में जिस मसले पर गहन चर्चा की गई, वह टीकट के दामों में बढ़ोतरी, ओटीटी विंडो और इनके संबंध में हुए कुछ कड़े कार्यान्वयन से संबंधित थी।
फिल्मों के ओटीटी रिलीज पर चर्चा!