राहुल गांधी की कभी भी हो सकती है हत्या, पप्पू यादव ने सरकार पर लगाए सनसनीखेज आरोप
पटना, आनलाइन डेस्क। नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लगातार पूछताछ हो रही है। इसको लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है। बिहार में भी कांग्रेस नेता इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन इस बीच पूर्व सांसद और जन अधिकारी पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने केन्द्र सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पप्पू यादव ने यह आरोप लगाया है कि सरकार कभी भी राहुल गांधी की हत्या करवा सकती है।
‘राहुल गांधी की कराई जा सकती है हत्या’
जन अधिकारी पार्टी(जाप) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि केन्द्र की सरकार कभी भी राहुल गांधी की हत्या करवा सकती है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए। विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। केन्द्र सरकार को सबसे ज्यादा डर राहुल गांधी से है। उन्होंने कहा कि ऐसे हाल में सभी विपक्षी पार्टियों को एक होना चाहिए।
‘पैसे लेकर होती है वीसी की बहाली’
पप्पू यादव ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी में वीसी की बहाली के लिए रुपयों का लेनदेन किया जाता है। रजिस्ट्रार की भी नियुक्ति के पीछे भी पैसे का खेल है। सरकार को एक विधेयक पारित कर चाहिए कि अगर वित्तिय सहायता सरकार देती है तो कालेज पर सरकार का नियंत्रण हो। उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए बड़े लड़ाई की जरूरत है। उन्होंने बिहार के शिक्षा मंत्री की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।
गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी के अधिकारियों ने राहुल गांधी को पिछले दिनों पूछताछ के लिए बुलाया था। मंगलवार को सोनिया गांधी से भी घंटों पूछताछ की गई। इस दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस सांसदों के साथ विजय चौक पर धरना देने बैठ गए। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी और कांग्रेस सांसदों को हिरासत में लिया। बुधवार को फिर से सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।