जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 30
गुजरात के अहमदाबाद और बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढकऱ 30 हो गई है। यह आंकड़ा और भी बढऩे की आशंका जताई जा रही है। अहमदाबाद, भावनगर और बोटाद जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में अभी भी 78 के करीब लोग भर्ती हैं। अब तक इस मामले में बोटाद जिले के बरवाला थाने में 14 और राणपुर थाने में 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों पर हत्या की धारा, प्रोहिबिशन एक्ट और 120 बी की धाराएं लगाई गई हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 15 से अधिक शंकास्पद व्यक्ति हिरासत में हैं। अहमदाबाद के धंधुका में भी आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। मरने वालों की मौत की वजह स्पष्ट होने पर हत्या की धाराओं में एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आशीष भाटिया ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में अब तक 30 लोगों की मौत हुई है। इसमें 22 लोगों की मौत बोटाद जिले में हुई है, जबकि अहमदाबाद ग्राम्य क्षेत्र में 6 लोगों की मौत हुई है। जबकि दो अन्य लोगों की मौत शंकास्पद है। उसकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है।
एफआईआर में जिन-जिन लोगों को नामजद किया है उनमें से सभी को हिरासत में ले लिया गया है। गुजरात एटीएस, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच भी इस मामले में भावनगर और अहमदाबाद ग्राम्य पुलिस की जांच में मदद कर रही हैं।