उत्तर प्रदेश

ब्लॉक गोदामों व उचित दर विक्रेता की दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने हेतु किया जा रहा जी0पी0एस0 युक्त वाहनों का प्रयोग

प्रदेश में स्थित भारतीय खाद्य निगम के डिपो से ब्लॉक गोदामों व उचित दर विक्रेता की दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने हेतु जी0पी0एस0 युक्त वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है। इस कार्य हेतु भारतीय खाद्य निगम के डिपो की जियोफैन्सिंग, डिपो से ब्लॉक गोदामों व उचित दर विक्रेता की दुकानों तक खाद्यान्न भेजने के मार्ग की रूट मैपिंग व ब्लॉक गोदाम व उचित दर विक्रेता की दुकानों (रिसीवर) की जियोफैन्सिंग की गयी है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जी0पी0एस0 युक्त वाहनों द्वारा खाद्यान्न का भारतीय खाद्य निगम के डिपो से उठान व ब्लॉक गोदामों/उचित दर विक्रेता की दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचने की निगरानी का कार्य प्रदेश मुख्यालय, मण्डल व जिलास्तर से किया जा रहा है। वर्तमान में खाद्यान्न के उठान कार्यों में लगे वाहनों में जी0पी0एस0 डिवाइस इन्स्टॉल है।

Related Articles

Back to top button