Main Slideबड़ी खबर

अब समाज कल्याण कार्यालयों में नहीं होगा संसाधनों का अभाव

असीम अरुण ने बताया प्रदेश के सभी समाज कल्याण कार्यालयों को संसाधनों से परिपूर्ण किया जा रहा है। कंप्यूटर, फर्नीचर, वाहन और स्टाफ की कोई समस्या न हो, इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि योजनाओ को सही तरीके से क्रियान्वित किया जा सके।
उन्होने बताया कि किन्नर समाज कल्याण बोर्ड के क्रियान्वयन को तेज किया जा रहा है। इस समाज के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए एक स्वयं से वी संस्था के जीशान अधिकारियों को आनलाइन प्रशिक्षित करेंगे। इसके अंतर्गत यह बताया जाएगा कि इन्हें मुख्यधारा से कैसे जोड़ा जाए। अलग रहने की स्थित में इन्हें सरकार की योजनाओं का किस तरह से लाभ दिया जा सकता है।
मंत्री ने कहा कि नागरिको की सहूलियत तथा योजनाओं के सही तरीके से क्रियान्वयन के लिए पांच सेल गठित की गई हैं। वरिष्ठ नागरिको की सुरक्षा समेत इनके अन्य मुद्दों के समाधान के लिए वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, सरकार की पारदर्शी नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए मीडिया सेल और विभाग में सर्वर और अन्य तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए आईटी व हेल्पडेस्क बनाई गई हैं। इसके अतिरिक्त एटीएस और अभ्युदय सेल का भी गठन किया गया है।

Related Articles

Back to top button