उत्तर प्रदेश
आईटीआई लखनऊ में जनपद स्तरीय शिशिक्षु/रोजगार मेले में 303 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 के द्वारा जनपद स्तरीय शिशिक्षु/रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। जिसका उद्घाटन आर0 एन0 त्रिपाठी, प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया तथा अभ्यर्थियों को मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एम0 ए0 खाँ ने बताया कि शिशिक्षु/रोजगार मेले में 565 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त शिशिक्षु प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए 303 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर एस0पी0 निगम, कार्यदेशक अन्य कर्मचारियों का भी योगदान रहा।