भाषा विश्वविद्यालय एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित
आज भाषा विश्वविद्यालय एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे। समिति कक्ष में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एन बी सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति एवं नैक मूल्यांकन में उच्च शैक्षणिक संस्थानों के बीच एमओयू का विशेष महत्व है। इस समझौता ज्ञापन के अन्तर्गत स्टूडेंट फैकेल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, फैकेल्टी एंड स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम तथा विभिन्न मूक योजनाओं को लेकर समझौता हुआ। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के डॉ कौशल त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी भाषा विश्वविद्यालय की ओर से एवं डॉ तनु डंग, नोडल एमओयू भाषा विश्वविद्यालय की ओर से इस समझौता ज्ञापन में कोऑर्डिनेटर की भूमिका का निर्वाहन करेंगे। दोनों शिक्षक आगे की गतिविधियों के लिए विश्वविद्यालयों के बीच संयोजक के रूप कार्य करेंगे।