निवर्तमान कुलसचिव श्री नंदलाल सिंह को दी गयी विदाई
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बुधवार को नये निवर्तमान कुलसचिव श्री नंदलाल सिंह को पुष्पगुष्छ और स्मृति चिह्न देकर विदाई दी गयी तो नवागत कुलसचिव श्री सचिन सिंह का स्वागत किया गया। इस मौके पर कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र ने श्री नंदलाल सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए नंदलाल सिंह बेहत विनम्र और सरल व्यक्ति हैं। कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस क्रम में वित्त अधिकारी श्री जी0पी0 सिंह ने भी अपने अनुभवों को व्यक्त करते हुए नई जिम्मेदारी के लिए नंदलाल सिंह को बधाई दी। वहीं उप कुलसचिव डॉ0 आरके सिंह ने कहा कि चार सालों तक श्री नंदलाल सिंह के साथ कार्य करने में बहुत कुछ सीखने को मिला। इस मौके पर श्री नंदलाल सिंह ने अपने चार साल के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि यहां एक परिवार की तरह कार्य करने का अनुभव रहा। सभी ने मिलकर काम किया। उन्होंने सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया। नवागत कुलसचिव श्री सचिन सिंह ने सबको धन्यवाद देते हुए सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में कैश के निदेशक प्रो0 एमके दत्ता, आईईटी के निदेशक प्रो0 विनीत कंसल, यूपीआईडी नोएडा के निदेशक प्रो0 वीरेंद्र पाठक सहित सहायक कुलसचिवों ने अपना अनुभव साझा किया। संचालन प्रति कुलपति प्रो0 मनीष गौड़ ने किया। कार्यक्रम में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।