राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2022 हेतु प्रदेश के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं संस्कृत विद्यालयों में सेवारत प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों/अध्यापकों तथा मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2022 हेतु प्रदेश के उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज से मान्यता प्राप्त स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों/अध्यापकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), डॉ0(सरिता तिवारी) ने बताया कि आवेदन केवल आनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किये जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन 04 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ होगा, जिसकी अन्तिम तिथि 13 अगस्त, 2022 है।