पुनर्वास विश्वविद्यालय में 11 से 17 अगस्त, 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ” हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में 11 से 17 अगस्त, 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम में 11 अगस्त को आजादी के शहीदों पर व्याख्यान/झंडा संहिता के महत्वपूर्ण बिंदुओं का वाचन एवं झंडा गीत की प्रस्तुति होगी, 12 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर में बृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम, 13 अगस्त को वाद- विवाद प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता, 14 अगस्त को छात्रावासों में आजादी एवं राष्ट्रीय मूल्यों पर कार्यशाला आयोजित होगा, 15 अगस्त को प्रभात फेरी, झंडारोहण एवं राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, 16 अगस्त को स्वतंत्रता संघर्ष, तिरंगा झंडा व स्वतंत्रता एवं राष्ट्रीय मूल्यों पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन होगा तथा 17 अगस्त को खेलकूद प्रतियोगिता, राष्ट्रीय मूल्यों एवं आदर्शों से संबंधित काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा ।