LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशबड़ी खबर
थाने पहुंचे युवकों ने कहा- नौकरी दिलाने के नाम पर जेई ने लिए थे लाखों रुपये
नलकूप विभाग में तैनात जेई शैलेंद्र कुमार की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि शैलेंद्र ने नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ युवकों से लाखों रुपए लिए थे। इस मामले में पुलिस से कुछ लोगों ने संपर्क भी किया है।
युवकों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने शैलेंद्र को नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 16-16 लाख रुपये दिए थे। पूछताछ में कुछ युवको ने यह भी बताया है कि उनसे पांच-पांच लाख रुपये लिए गए थे। पुलिस ने शैलेंद्र और उसकी पत्नी गीता के बैंक खातों की पड़ताल की तो पता चला कि एक बार में लाखों रुपए जमा किए गए थे।