LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशबड़ी खबर
जानिए- महागठबंधन के 7 दलों में कौन क्या चाह रहा बिहार में मंत्री पद और विभागों के लिए जोर आजमाइश
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन में इस बार छोटे-बड़े मिलाकर कुल सात दल शामिल हैं. वहीं सात दलों की ओर से 164 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी नीतीश कुमार ने राज्यपाल को मंगलवार को सौंपी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि विभागों के बंटवारे में खींचतान भी देखने को मिल सकती है.
बिहार में मंत्रालयों के बंटवारों को लेकर मंथन जारी है. माना जा रहा है कि 16 अगस्त को नीतीश-तेजस्वी सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार हो सकता है. सरकार में शामिल सभी पार्टियों में विभागों को लेकर होड़ सी मची है. विभागों के बंटवारे पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की बैठक होगी,इसके बाद ही सब कुछ तय होगा. कांग्रेस में मंत्रियों की लिस्ट पर आखिरी मुहर पार्टी आलाकमान की लगेगी. ऐसे में विधायक पार्टी आलाकमान को पत्र लिखकर मंत्री .बनाने की मांग करने में जुट गए हैं.