माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण किया गया
76वाँ स्वतंत्रता दिवस माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायलय, लखनऊ परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गया
76वाँ स्वतंत्रता दिवस माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायलय, लखनऊ परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सम्पूर्ण परिसर को खुबसूरत तिरंगा रोशनी एवं फूलों से सजाया गया। वरिष्ठ न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा को गारद द्वारा सलामी दी गयी, इसके बाद माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसके पश्चात पी0ए0सी0 बैण्ड द्वारा मनोहारी प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर अन्य माननीय न्यायमूर्तिगण, अवध बार एशोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री तथा अन्य पदाधिकारीगण, सी0एस0सी0, गवर्नमेंट एडवोकेट एवं रजिस्ट्री के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें माननीय उच्च न्यायालय के पूर्व एवं वर्तमान न्यायमूर्तिगण तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिसमें 95 वर्षीय वयोवृद्ध न्यायमूर्ति श्री कमलेश्वर नाथ की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम में सी0आर0पी0एफ0 बैण्ड द्वारा प्रस्तुति एवं श्री दिगन्ता साइकिया आदि द्वारा बांसुरी वादन किया गया।