LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के मिशन निदेशक श्री अनुज कुमार झा ने ओ.डी.एफ. प्लस गाँव बनाने की प्रकिया के विशेष अभियान का किया शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के मिशन निदेशक श्री अनुज कुमार झा ने आज झाँसी मण्डल से ओ.डी.एफ. प्लस गाँव बनाने की प्रकिया को गति प्रदान करने के लिए विशेष अभियान का शुभारम्भ किया। शुभारम्भ के उपरान्त मिशन निदेशक ने कहा कि इस विशेष अभियान के अंतर्गत ओ.डी.एफ. प्लस गाँव बनाने की प्रकिया के मानक एवं लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं, उनके अनुरूप कार्य करते हुए गॉवों को ओ0डी0एफ0 प्लस बनाया जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मिशन निदेशक राज्य स्तरीय टीम के साथ मण्डलवार भ्रमण कर उन्मुखीकरण करने के साथ-साथ गाँवों का भ्रमण भी किया। तकनीकी समस्याओं के मौक़े पर निराकरण करने के साथ-साथ जन सहभागिता बढ़ाकर कार्यक्रम को जनआंदोलन बनाए जाने हेतु सार्थक प्रयास किया जाएगा। यह अभियान प्रत्येक मण्डल में संचालित किया जाएगा।
यह जानकारी राज्य स्तरीय टीम में नोडल अधिकारी श्री एस एन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि श्री अनुज कुमार झा जी के साथ साथ राज्य स्तरीय टीम में नोडल ऑफ़िसर श्री एस एन सिंह, अपर निदेशक श्री ए के शाही, स्टेट कंसलटेंट श्री संजय सिंह चौहान, ओमप्रकाश मणि, संतोष कुमार एवं मनोज कुमार सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button