LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशबड़ी खबर

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने हेल्थ ए टी एम का किया लोकार्पणउद्यमियों की हर समस्या का हर सम्भव निदान किया जायेगा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को फर्रुखाबाद के अपने व्यस्ततम् कार्यक्रम के तहत डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल, फतेहगढ़ में स्थापित हेल्थ एटीएम का लोकार्पण किया। कहा इस हेल्थ एटीएम में स्थानीय निवासी विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता व संकल्पबद्धता के साथ कर रही है। जनपद फर्रूखाबाद के उद्यमियों के साथ विभिन्न विषयों पर बैठक की।
बैठक में एक जनपद-एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत जनपद के उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा  उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान हेतु जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया और उद्यमियों को आश्वस्त किया उनकी हर समस्या का हर सम्भव निदान हर हाल में किया जायेगा। श्री मौर्य ने जनपद फर्रूखाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रशासनिक, पुलिस व विकास कार्यों से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक  की तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश सरकार  की मन्शा के अनुरूप गांव-गरीब तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कहा कि  सोशल सेक्टर की हर एक योजना का लाभ वास्तविक पात्र लोगों को दिलाने के हर सम्भव प्रयास किए जाएं। निर्माण कार्यों में और अधिक तेजी लाने व विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री ने आयोजित जन चौपाल में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डाला। शिशुओं को अन्नप्राशन करवाया। ग्राम दहिलिया, विकास खण्ड राजेपुर में श्री भैरव बाबा जी अमृत सरोवर के लोकार्पण के साथ ही जिले की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।

Related Articles

Back to top button