मुख्यमंत्री का जनपद गोरखपुर में व्यापारियों और उद्यमियों के साथ संवाद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में व्यापारियों और उद्यमियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि गोरखपुर सिर्फ एक शहर का नाम नहीं है, गोरखपुर व्यापार का बड़ा केंद्र है। स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार आदि के लिए करीब 07 करोड़ लोग गोरखपुर पर निर्भर हैं। बदलते गोरखपुर की नई तस्वीर में सबको अपना योगदान देना है। सरकार की मंशा गोरखपुर को निवेश का बेहतरीन हब बनाने की है। यहां के उद्यमी और व्यापारी निवेश करेंगे तो बाहर के निवेशक भी यहां आने के लिए प्रेरित होंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर और हम सबकी पहचान एक दूसरे से जुड़ी हुई है। आप सब ने साढ़े पांच साल में बदलते गोरखपुर को देखा है। एन0सी0आर0 को छोड़ दें तो जितना निवेश गोरखपुर में हुआ है, कहीं और नहीं दिखता। 8600 करोड़ रुपये से बना खाद कारखाना, 1100 करोड़ रुपये से बना एम्स, बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर के साथ ही गोरखपुर में 04 विश्वविद्यालय हैं। गोरखपुर वह शहर है, जहां एम्स व मेडिकल कॉलेज की सुविधा है। यह चिकित्सा सुविधाओं का हब बन गया है। विकास के तमाम बड़े-बड़े कार्य हुए हैं। सड़क, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ ही, रामगढ़ताल के सुंदरीकरण, चिड़ियाघर के निर्माण जैसे कार्य हुये हैं। रोड कनेक्टिविटी के साथ ही यहां बेहतरीन एयर कनेक्टिविटी भी है। गोरखपुर से प्रमुख शहरों के लिए 14 फ्लाइट फुल होकर चलती हैं। सुदृढ़ कानून व्यवस्था के परिणामस्वरूप विकास की प्रक्रिया के साथ व्यापार भी तीव्र गति से आगे बढ़ा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बेहतरीन एवं सुदृढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की पहली शर्त है। इसके साथ ही सुरक्षा व पर्याप्त बिजली की उपलब्धता भी इसके महत्वपूर्ण अंग हैं। यह सारी सुविधाएं शासन की तरफ से दी जा रही हैं। इन सुविधाओं का बेहतरीन उपयोग कैसे करें, इसके लिए हमें खुले दिलो-दिमाग से कार्य करना होगा। उन्होंने फरवरी, 2023 में लखनऊ में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए गोरखपुर के उद्यमियों व व्यापारियों को आमंत्रित करने के साथ ही, अधिकारियों को निर्देशित किया कि निवेश की संभावनाओं को देखते हुए वह लैंड बैंक मजबूत रखें। उन्होंने कहा कि जो निवेशक पहले डर के कारण उत्तर प्रदेश में आना नहीं चाहते थे, वे आज यहां बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने बताया कि नोएडा में उत्तर भारत के पहले डाटा सेंटर का शुभारम्भ किया गया। इससे डाटा तो सुरक्षित होगा ही, 39 हजार करोड़ रुपये का निवेश भी प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमे अपने प्रोडक्ट की पैकेजिंग को शानदार बनाना होगा, अन्यथा कमजोर पैकेजिंग से हमारे उत्कृष्ट उत्पाद भी बाजार में पिछड़ जाएंगे। पैकेजिंग की महत्ता को देखते हुए उन्होंने एम0एस0एम0ई0 विभाग को पैकेजिंग इंस्टीट्यूट खोलने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंनेे कहा कि उत्तर प्रदेश की कई योजनाएं पूरे देश में मॉडल के रूप में ली जा रही हैं। यहां की ओ0डी0ओ0पी0 योजना को केंद्र सरकार ने अन्य राज्यों में भी लागू करने को कहा है। उत्तर प्रदेश से 1.56 लाख करोड़ रुपये के निर्यात में ओ0डी0ओ0पी0 का बड़ा योगदान रहा है। इसी तरह उत्तर प्रदेश की मिशन शक्ति और मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना भी देश में उदाहरण बनी हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश, देश में दूसरे नम्बर पर है। प्रदेश सरकार हर सेक्टर के लिए बेहतरीन नीति ला रही है। इससे निवेश के साथ राजस्व और रोजगार भी बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोड़धोइया नाला, देवरिया बाईपास फोरलेन और टीपीनगर-पैडलेगंज ओवरब्रिज को मंजूरी देकर लखनऊ से यहां आए हैं। इससे जलनिकासी और सुगम आवागमन की बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने उद्यमियों व व्यापारियों से स्मार्ट सिटी मिशन से जुड़ने और लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने उद्यमियों व व्यापारियों के सहयोग से ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के तहत चौराहों पर लगवाए जा रहे सी0सी0 टी0वी0 कैमरों की सराहना करते हुए कहा कि इससे अब कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रयोग से गोरखपुर पूरे देश में कम खर्च में सेफ सिटी का बेहतरीन मॉडल तैयार कर सकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रतिमाह एवं आयुक्त, डी0आई0जी0 प्रत्येक तीन माह में उद्यमियों के साथ बैठक करें और बैठक में बैंकर्स को भी सम्मिलित किया जाये। बैंकों द्वारा उद्यमियों को पूरा सहयोग किया जाये तथा जनपद के ऋण जमा अनुपात को बेहतर करने के साथ डिजिटल पेमेण्ट को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों/व्यापारियों को प्रशिक्षित किया जाये। उन्होंने कहा कि उद्यमी यहां के चार विश्वविद्यालयों के साथ एम0ओ0यू0 करके उन्हें अपने नॉलेज पार्टनर के रूप में ले सकते हैं और रिसर्च एवं डेवलपमेन्ट का कार्य कर सकते हैं।
इस अवसर पर महापौर श्री सीताराम जायसवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद पूरा उत्तर प्रदेश, देश में चमक रहा है। मुख्यमंत्री जी ने कानून व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन किया है। यहां की सुदृढ़ कानून-व्यवस्था की पूरे देश में चर्चा है। व्यापार के लिए सुरक्षा के साथ ही मुख्यमंत्री जी ने बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर दिया है।
इस अवसर पर चेम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष श्री एस0के0 अग्रवाल, दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष श्री योगेंद्र दुबे, सराफा कारोबारी श्री अतुल सर्राफ, कपड़ा कारोबारी श्री शम्भू शाह, गैलेंट समूह के सी0एम0डी0 श्री चंद्रप्रकाश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में गोरखपुर व प्रदेश के विकास की चर्चा करते हुए नई औद्योगिक नीति के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर सांसद श्री रवि किशन शुक्ल, एम0एल0सी0 डॉ0 धर्मेंद्र सिंह, विधायक श्री विपिन सिंह, श्री प्रदीप शुक्ल, चेम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद अजित सरिया, उद्यमी श्री अशोक जालान, चेम्बर ऑफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष श्री अनूप किशोर जायसवाल, चेम्बर ऑफ टेक्सटाइल के अध्यक्ष श्री राजेश नेभानी, सिंधी अकादमी के सदस्य श्री नरेश बजाज सहित उद्यमी, व्यापारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।